Raipur Collector O P Choudhary Saturday announced his resignation from the bureaucracy, saying he wanted to give his time to “my people and my land”. The 37-year-old was set to join the BJP and contest Assembly elections later this year, and would be projected as a “youth icon” by the party.
रायपुर के कलेक्टर ओपी चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 2005 बैच के आईएएस ओपी चौधरी के बारे में खबर है कि वो राजनीति में प्रवेश करने वाले हैं. सूत्रों का कहना है कि ओपी चौधरी जल्द ही बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं. ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भाजपा प्रत्याशी के रूप में रायगढ़ जिले के खरसिया से कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं.वैसे आपको बता दें कि ओपी चौधरी, छत्तीसगढ़ का काफी जाना माना नाम हैं. दंतेवाड़ा कलेक्टर के पद पर रहते हुए इन्होंने, आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को विज्ञान की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया.
#OPChoudhary #Raipur #BJP